उदयपुर: रिश्वत केस में गिरफ्तार ASP दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर! एक्शन में आया UIT

Mahendra Bansrota

03 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 3 2023 3:31 AM)

Udaipur: दवाइयों के व्यापारी का ड्रग्स केस से नाम काटने की एवज में उदयपुर नेचर हिल रिसॉर्ट में बुलाकर उसे डरा धमका कर 2 करोड़ रुपए के रिश्वत मांगने के मामले में दिव्या मित्तल को जेल की रोटियां भी खानी पड़ी. उसी क्रम में कार्रवाई करते हुए दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसोर्ट नेचर हिल […]

Rajasthantak
follow google news

Udaipur: दवाइयों के व्यापारी का ड्रग्स केस से नाम काटने की एवज में उदयपुर नेचर हिल रिसॉर्ट में बुलाकर उसे डरा धमका कर 2 करोड़ रुपए के रिश्वत मांगने के मामले में दिव्या मित्तल को जेल की रोटियां भी खानी पड़ी. उसी क्रम में कार्रवाई करते हुए दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसोर्ट नेचर हिल को खाली करने के आदेश प्रशासन के द्वारा दे दिए गए थे. अब यूआईटी के अधिकारी उदयपुर रिसोर्ट पहुंच चुके हैं और रिसोर्ट पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है. यूआईटी द्वारा सुबह से ही रिसोर्ट को तहस-नहस करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

दिव्या मित्तल की पहली पोस्टिंग उदयपुर में हुई थी. उसके बाद दिव्या मित्तल यहां पर कई पदों पर अपनी सेवा दे चुकी थी. उसके बाद टोंक जिले में कुछ महीनों उन्होंने सेवा दी और उसके बाद उन्हें अजमेर एसओजी की एसपी बनाया गया लेकिन दिव्या मित्तल को घूसखोरी का ऐसा बुखार चढ़ा कि उन्होंने अपनी घूसखोरी कांड से न सिर्फ खुद को बल्कि एसओजी की छवि पर भी धब्बा लगाया लेकिन उस की काली करतूत ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

उदयपुर पुलिस से बर्खास्त चल रहा है सुमित कुमार करता था मैनेजमेंट
उदयपुर के हिल नेचर हिल पैलेस का मैनेजमेंट उदयपुर पुलिस का बर्खास्त कांस्टेबल सुमित कुमार करता था. जो कि दिव्या मित्तल का खास बताया जा रहा है. क्योंकि उदयपुर के बाद दिव्या मित्तल का ट्रांसफर टोंक हो गया था और उसके बाद अजमेर तबादला हुआ तो उदयपुर की प्रॉपर्टी की देखरेख बर्खास्त कांस्टेबल सुमित कुमार करता था और इस फरियादी को भी उदयपुर बुलाकर डरा धमकाने का काम सुमित कुमार ने दिव्या मित्तल के कहने पर किया था.

सूत्रों की मानें तो दिव्या मित्तल का अपने पति से तलाक बहुत पहले हो चुका था और उदयपुर पुलिस का बर्खास्त कांस्टेबल सुमित कुमार से दिव्या के काफी करीबी संबंध बताया जा रहे हैं. ऐसे में एएसपी दिव्या के दम पर ही सुमित रौब दिखाता था और नेचर हिल पैलेस को भी सुमित कुमार ही मैनेज करता था.

2021 में भारी मात्रा में ड्रग्स मामले की जांच कर रही थी एएसपी दिव्या मित्तल
दरअसल 2021 में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामदगी पर दिव्या मित्तल जांच कर रही थी और परिवादी का उसी ड्रग्स केस मामले में नाम था. नाम हटाने की एवज में ही उससे ₹2 करोड़ की रिश्वत मांगी गई थी. जब इतनी बड़ी रकम परिवादी से मांगी गई तो परिवादी ने देने से इनकार कर दिया और कुछ कम करने के लिए बोला लेकिन दिव्या मित्तल ने कहा कि यह सब्जी की दुकान नहीं है. हमें आगे तक पैसा पहुंचाना होता है और इसी तरीके के षड्यंत्र रच के और परिवादी को उदयपुर भेजा और उदयपुर परिवादी को सुमित कुमार ने डरा धमकाकर रिश्वत की डिमांड की लेकिन इसकी भनक लगते ही दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया.

एबी डिविलियर्स की तरह शॉट मारने वाली आदिवासी बच्ची का मिला बड़ा सम्मान, देखें

    follow google newsfollow whatsapp