Rajasthan Weather: प्रदेश में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट, चूरू में माइनस 2.5 डिग्री पहुंचा पारा

राजस्थान तक

16 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 16 2023 7:00 AM)

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने शीतलहर और पाले को लेकर आज भी येलो अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवा का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को चूरू में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री, सीकर में माइनस 2, फतेहपुर में माइनस […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने शीतलहर और पाले को लेकर आज भी येलो अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवा का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को चूरू में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री, सीकर में माइनस 2, फतेहपुर में माइनस – 3.7, अलवर और भीलवाड़ा में 0 डिग्री, बीकानेर में 2.4, उदयपुर में 2, चित्तौड़गढ़ 1.5, गंगानगर 2.6 और जयपुर में 4. 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें...

यहां क्लिक करके देखिए राजस्थान में सर्दी के सितम की तस्वीरें 

लगातार गिरते तापमान के चलते जनजीवन प्रभावित है तो वहीं गाड़ी ओर फसलों पर बर्फ की परत जमी नजर आ रही है. हाड़ौती क्षेत्र में सबसे ठंडा जिला बारां है. सर्दी बढ़ने से सरसों और धनिया में पाला पड़ने की आशंका जताई जा रही है. बारां जिले में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री की गिरावट के साथ 1.7 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, मंगलवार को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. मौसम शुष्क रहने के आसार है. 18 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में कमी होने की संभावना है. 

चूरू का न्यूनतम तापमान माइनस -2.5 दर्ज दर्ज किया गया. लगातार बढ़ती ठंड के चलते किसान परेशान है. फसल पर पाला के कारण किसानों को फसल खराबा की चिंता सताने लगी. जबकि बीतें 2 दिन से पाला पड़ने के चलते सरसों की फसल चौपट हो गई. वहीं, पुष्कर में लगातार दूसरे दिन भी बर्फ जमी हुई नजर आई और फूलों की फसल भी जल गई

इनपुटः दिनेश पाराशर, विजय चौहान, राम मेहता

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सर्दी के चलते 18 जनवरी तक कई जिलों में बदला समय, यहां जानिए पूरी डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp