कुख्यात गैंगस्टर लादेन को मारने के लिए 44 कारतूस लेकर पहुंचे थे बदमाश, अलर्ट हुआ बहरोड़ थाना

Santosh Sharma

06 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 6 2023 10:08 AM)

Gangster Vikram Gurjar Urf Laden Firing: बहरोड़ (behror) जिला अस्पताल में 25 हजार के ईनामी कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर ऊर्फ लादेन (Gangster Vikram Gurjar Urf Laden Firing) पर फायरिंग मामले में अब पुलिस अलर्ट हो गई है. बहरोड़ थाने में हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं. बहरोड़ थाने की छत पर हथियारों के साथ लेस […]

Rajasthantak
follow google news

Gangster Vikram Gurjar Urf Laden Firing: बहरोड़ (behror) जिला अस्पताल में 25 हजार के ईनामी कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर ऊर्फ लादेन (Gangster Vikram Gurjar Urf Laden Firing) पर फायरिंग मामले में अब पुलिस अलर्ट हो गई है. बहरोड़ थाने में हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं. बहरोड़ थाने की छत पर हथियारों के साथ लेस होकर पुलिस कर्मी निगरानी कर रहे हैं. कहीं पपला गुर्जर की तरह लादेन गैंग के बदमाश उसे छुड़ा कर नहीं ले जाये. इसके आलावा लादेन की जसराम गैंग और पपला गुर्जर से दुश्मनी है. पुलिस को डर है कि कहीं जसराम और पपला गैंग के बदमाश आकर थाने में हमला कर सकते है, इसको लेकर के पुलिस अलर्ट है.

यह भी पढ़ें...

बहरोड़ थाने की छत पर हथियारबंद जवान गश्त कर रहे हैं. गुरुवार को बदमाश लादेन को मारने के लिए जसराम गैंग के बदमाशों ने अस्पताल में फायरिंग की थी लेकिन गनीमत यह रही कि लादेन बच गया. बहरोड़ थाने में आने जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.

आपको बता दें कि पुलिस की गिरप्त में रहने वाले लादेन ने गैंगस्टर जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या करवाई गई थी. इसके बाद से ही जसराम गैंग लादेन गुर्जर की हत्या की फिराक में घूम रही है. कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर भी जसराम गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए लादेन की हत्या करने के लिए आया था. तब बहरोड़ पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. उसके बाद पपला गैंग के बदमाशों ने बहरोड़ थाने के लॉकअप में बंद पपला को फायरिंग कर छुड़ा लिया था. बदमाशों ने एके-47 हथियारों से फायरिंग की थी और बहरोड़ थाने के लॉकअप से पपला गुर्जर को फरार करा ले गए थे. जिससे राजस्थान पुलिस की किरकिरी हुई थी बाद में पपला गुर्जर को एक साल बाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार करके लाया गया था.

बहरोड़ थानाधिकारी वीरेंद्र पाल विश्नोई ने फायरिंग के संबंध में बहरोड़ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में कहा है की जब वो हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन को अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लेकर गये तभी वापसी आते समय 3 बदमाशों जैनपुरबास गांव निवासी सचिन गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, सोनू ने लादेन की हत्या करने की नीयत से फायरिंग की. फायरिंग की वजह से अस्पताल में ईलाज कराने आई 2 महिलाओं के पैर में लगी गोली. इसके आलावा बहरोड़ थाने के सिपाही मोहनलाल के हाथ में भी छर्रे लगे. पुलिस ने एक आरोपी सचिन गुर्जर ऊर्फ रोकी को पकड़ लिया. जिसने पूछताछ में बताया है की आरोपियों को जैनपुरबास गांव निवासी रामफल गुर्जर ने भेजा था. बहरोड़ पुलिस ने धारा 307, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत सचिन को गिरफ्तार किया है.

हमला करने आये 3 बदमाश 44 से ज्यादा कारतूस लेकर पहुंचे थे. जिसमें से एक बदमाश सचिन गुर्जर को थाना अधिकारी वीरेंद्रपाल ने दबोच लिया उसके पास से हथियार भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बहरोड़ से बसपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़े बदमाश जसराम गुर्जर के भाई रामफल गुर्जर सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जसराम गुर्जर बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है, उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हुए हैं, बहरोड़ में जसराम गुर्जर गैंग सक्रिय रही है. जसराम गुर्जर की लादेन गैंग द्वारा उसके घर के बाहर जैनपुरबास गांव में ही हत्या कर दी गई थी. जसराम गुर्जर की हत्या के बाद से ही जसराम गुर्जर के गुर्गों के द्वारा लादेन पर पहले भी कई बार हमला किया गया है. कई बार गैंगवार हुआ है. लेकिन बहरोड़ पुलिस ने लादेन को गिरफ्तार नहीं कर सकी. अब जयपुर पुलिस ने लादेन को गिरफ्तार किया, उसके बाद बहरोड़ पुलिस लादेन को जयपुर से से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. इसके बाद पुलिस के 4 जवान ही उसे मेडिकल करवाने के लिए लेकर गये थे. बहरोड में क्यूआरटी के हथियार बंद जवान भी तैनात रहते हैं लेकिन बहरोड़ डीएसपी उन्हें अपने साथ लेकर चले जाते हैं इसलिए थाने में अधिक जाब्ता नहीं होने के कारण पुलिस ने सुरक्षा में चूक हुई है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी, सुनिए उनका जवाब

    follow google newsfollow whatsapp