आचार संहिता लगने से पहले Rajasthan में कांग्रेस को बड़ा झटका, Ex MP समेत 30 से ज्यादा नेताओं ने जॉइन की BJP

राजस्थान तक

16 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 16 2024 2:22 PM)

MP Karan Singh Yadav joined BJP: पूर्व सांसद करण सिंह यादव समेत कई नेताओं ने शनिवार को बीजेपी जॉइन कर ली.

Rajasthantak
follow google news

Ex MP Karan Singh Yadav joined BJP: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद करण सिंह यादव समेत 30 से ज्यादा नेताओं ने शनिवार को बीजेपी जॉइन कर ली. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद करण सिंह ने यह कदम उठाया है. इस दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि 10 मार्च को गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव समेत 32 नेताओं ने बीजेपी जॉइन की थी. इसके बाद पूर्व सांसद करण सिंह यादव का बीजेपी जॉइन करना कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका है.

करण सिंह के साथ इन नेताओं ने दिया कांग्रेस को झटका!

जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव के साथ भंवर सिंह पलाड़ा, महेंद्र सिंह गुर्जर, पुखराज गर्ग, रोजगार विभाग के पूर्व निदेशक महेश शर्मा, परम नवदीप, प्रताप पूनिया, प्रो.वेद प्रकाश शर्मा समेत 30 से ज्यादा नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन की.

 

 

    follow google newsfollow whatsapp