बजरंग दल को बैन करने पर भड़के BJP सांसद, बोले- कांग्रेस सात पीढ़ियां कोशिश करे लें नहीं लगने देंगे प्रतिबंध

राजस्थान तक

26 May 2023 (अपडेटेड: May 26 2023 6:33 AM)

Rajasthan: कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने का मामला अब गरमाता जा रहा है. मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में बीजेपी की जनाक्रोश महाघेराव सभा के दौरान बजरंग दल को बैन करने को लेकर कांग्रेस पर जमकर गुस्सा निकाला है. कैलाश चौधरी ने कहा कि ‘कांग्रेस वाले बजरंग […]

राजस्थान: बजरंग दल बैन पर बोले BJP सांसद, कांग्रेस सात पीढ़ियों तक जोर लगा ले हम नहीं लगने देंगे प्रतिबंध

राजस्थान: बजरंग दल बैन पर बोले BJP सांसद, कांग्रेस सात पीढ़ियों तक जोर लगा ले हम नहीं लगने देंगे प्रतिबंध

follow google news

Rajasthan: कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने का मामला अब गरमाता जा रहा है. मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में बीजेपी की जनाक्रोश महाघेराव सभा के दौरान बजरंग दल को बैन करने को लेकर कांग्रेस पर जमकर गुस्सा निकाला है. कैलाश चौधरी ने कहा कि ‘कांग्रेस वाले बजरंग दल पर बैन लगाने की कोशिश कर रहे हैं. कह रहे हैं कि आने वाले समय में हम बजरंग दल पर बैन लगाएंगे. ‘कांग्रेस को खरी खोटी सुनाते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि ‘तुम्हारी ऐसी की तैसी, तुम्हारी सात पीढ़ियां कोशिश करेगी, तब भी हम बजरंग दल पर बैन नहीं लगने देंगे.’ कैलाश चौधरी ने कहा कि बजरंग दल राष्ट्रवादी विचारधारा का संगठन है, इस पर बैन नहीं लगने देंगे.

यह भी पढ़ें...

कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. कुछ भी काम करवाना हो तो आमजन को इसके लिए पैसे देने पड़ते है. साथ ही गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को लचर बताते हुए चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार हो या दुष्कर्म, हत्या हो या दंगे, प्रदेश में बेटियां तक सुरक्षित नहीं है. बजरी माफियाओं का तांडव है और जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को सबक सिखाकर रहेगी.

आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया था. जिसके बाद से ही कांग्रेस बीजेपी नेताओं और हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर है. इसी बीच मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार को बजरंग दल को राजस्थान में बैन करने से पहले सीधी-सीधी नसीहत दे डाली है.

    follow google newsfollow whatsapp