'कोई कांग्रेस का प्रचार करता मिला तो सख्त कार्रवाई होगी', मंत्री मदन दिलावर की BJP कार्यकर्ताओं को चेतावनी

चेतन गुर्जर

12 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 12 2024 2:22 PM)

Rajasthan: शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिन पहले उन्होंने कांग्रेस का प्रचार करने वालों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है.

तस्वीर: राजस्थान तक.
follow google news

Rajasthan: शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिन पहले उन्होंने कांग्रेस का प्रचार करने वालों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़ें...

मदन दिलावर ने कहा कि यदि कोई भी भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस का प्रचार करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य मे बीजेपी पार्टी और स्वयं मंत्री मदन दिलावर से उसका कोई संबंध नहीं रहेगा.

'भ्रामक प्रचार पर ध्यान ना दें'

मंत्री दिलावर ने भाजपा जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वो ऐसे पार्टी विरोध कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे. दिलावर ने रामगंजमंडी के लोगो से भी अपील की वो विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे किसी भी झूठ और भ्रामक प्रचार पर ध्यान ना दें.

कई बयान रहे चर्चाओं में

आपको बता दें मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में बन रहते हैं. हाल ही मैं उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अशोक गहलोत को लेकर बयान दिया था. पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कहा था कि जल्द ही इन दोनों नेताओं को जेल होगी. 


 

    follow google newsfollow whatsapp