चित्तौड़गढ़: दलित बुजुर्ग के सिर पर जूते रख माफी मांगने को किया मजबूर, Video वायरल

Piyush Mundara

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news) में दबंगों के सामने एक मजबूर बुजुर्ग का वीडियो सामने आया है. दलित (dalit) बुजुर्ग को दबंगों ने सिर पर जूता रखकर माफी मांगने पर मजबूर किया है. मामले का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. 16 सितंबर को हुई इस घटना के बाद दलित समाज ने चित्तौड़गढ़ एसपी से शिकायत की थी.

बेंगू के दुगार गांव का ये वीडियो है. 16 सितंबर की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दलित समाज ने पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित की रिपोर्ट पर करीब 20 लोगों के खिलाफ जूते सिर पर उठाने को मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है.

ये है पूरा मामला

जून महीने में खुटिया गांव में सालवी समाज का कार्यक्रम हुआ था. दावा किया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में 70 साल के बुजुर्ग ने भगवान देवनारायण की बगड़ावत करते समय देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की थी. गीत गाते समय बुजुर्ग ने देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की. कार्यक्रम के दौरान इसपर किसी का ध्यान नहीं गया. कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आने पर गुर्जर समाज में रोष फैल गया.

1100 रुपए का दंड और सिर पर जूते की सजा

इसके बाद दलित बुजुर्ग को लोगों ने फोन करके धमकाया. मामला शांत नहीं हुआ और 16 सितंबर को दुगार के देवरे पर गुर्जर समाज और ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें बुजुर्ग और उनके साथी को बुलाया गया. बुजुर्ग के साथी को इस गलती के लिए 1100 रुपए का दंड सुनाया गया. जबकि दलित बुजुर्ग को जूते सिर पर रखकर माफी मांगने के लिए कहा गया. इसके बाद समाज के कुछ लोगों के जूते बुजुर्ग के सिर पर रखे. बुजुर्ग ने जूते सिर पर रखकर माफी मांगी. मामले में पीड़ित बुजुर्ग कहना है कि उसने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद उसे धमकियां मिल रही हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 

भरतपुर: 30 साल की विधवा को 14 दिन तक बंधक बनाकर 6 लोगों ने की घिनौनी हरकत

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT