बूंदी: शादीशुदा प्रेमिका पर था प्रेमी को शक, मिलने के लिए बुलाया और सिर कुचल दिया! जानें
Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक महिला की हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने का दावा करते हुए मर्डर का खुलासा कर दिया. पुलिस की मानें तो महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की थी. प्रेमी को शक था कि वो उसे धोखा दे रही है. […]
ADVERTISEMENT
Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक महिला की हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने का दावा करते हुए मर्डर का खुलासा कर दिया. पुलिस की मानें तो महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की थी. प्रेमी को शक था कि वो उसे धोखा दे रही है.
पुलिस के मुताबिक प्रेमी चंद्र प्रकाश मृतका ज्ञानी बाई से प्रेम करता था. मृतका ने करीब 4 साल पहले अपने पति और परिवार को छोड़ दिया था. इधर चंद्र प्रकाश को प्रेमिका पर शक हो गया कि उसका संबंध किसी और के साथ है. इसके चलते दोनों में विवाद हुआ.
चंद्रप्रकाश ने प्रेमिका ज्ञानी बाई को पथरीले इलाके में बुलाया. यहीं दोनों काम करते थे. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने प्रेमिका के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. फिर उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: लेडी डॉन रेखा मीणा को फेसबुक लाइव ने पहुंचाया जेल, जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT