REET पास युवती ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- Sorry Papa मुझे माफ करना, उस लड़के ने बहुत मुझे सताया

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bhilwara News: भीलवाड़ा में REET पास कर चुकी एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मृतका जिस युवक से प्यार करती थी उससे शादी करना चाहती थी मगर उसने शादी का झांसा देकर कई बार उससे रेप किया. तब रीट पास युवती ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली और मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि उसने कई बार रेप किया. अब मैं कब तक घुट-घुट कर नहीं जी सकती, पापा ज्यादा टेंशन मत लेना उस लड़के को सजा दिलवाना मेरी वजह से आपकी इज्जत खराब हुई है मुझे प्लीज माफ करना.

सुसाइड नोट में अपनी यह पीड़ा लिखते हुए भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के रीट पास कर चुकी एक 25 साल की युवती ने 3 पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी आपबीती लिखते हुए अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शनिवार सुबह जब परिजनों ने अपनी बेटी को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला तब उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बेटी को फांसी के फंदे पर लटकता देख कर सब सदमे में आ गए.

युवती की आत्महत्या की खबर मिलने पर मांडल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा और कमरे में जो सुसाइड नोट मिला, इस नोट में महावीर मेघवंशी नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर न केवल रेप करने बल्कि उसे लगातार परेशान करने के आरोप के आधार पर मांडल थाना पुलिस ने युवक महावीर मेघवंशी और उसके माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मांडल थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि महावीर मेघवंशी और उसके माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (IPC)की धारा 306 के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

थानाधिकारी मीणा ने यह भी बताया कि आत्महत्या करने वाली युवती ने युवक महावीर मेघवंशी के खिलाफ भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस में दुष्कर्म करने का IPC की धारा 376 के अंतर्गत एक मामला दर्ज करवाया था. जिस पर कोतवाली पुलिस ने महावीर मेघवंशी को गिरफ्तार कर उसका न्यायालय में चालान पेश किया था. अभी महावीर जमानत पर रिहा किया हुआ है और न्यायालय में तारीख पेशी के दौरान उसके युवती के बीच में कहासुनी हुई थी. उसने युवती को न केवल ताने दिए बल्कि उसे डराया धमकाया भी. जिससे प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली.

युवती के भाई ने कहा कि चंदा मेघवंशी और महावीर मेघवंशी भीलवाड़ा के रहने वालों ने मेरी बहन को 4 साल तक शादी का झांसा देकर उसे प्रताड़ित किया और मेरी बहन ने जब शादी के लिए बोला तो महावीर मेघवंशी और उसके परिवार ने उसे बहुत बुरा भला बोला और उसे बहुत प्रताड़ित किया. इस कारण मेरी बहन 4 साल तक जो उसके प्रेम संबंध में रही थी अंत में सुसाइड कर लिया. मेरी बहन ने महावीर मेघवंशी और उसके परिवार के खिलाफ हमें सारे सबूत बता रखे थे. महावीर मेघवंशी ने मेरी बहन को यह भी कहा था तू मेरा नाम मत लेना चाहे मरे तो मर जाना.

ADVERTISEMENT

आत्महत्या करने वाली युवती के पिता ने रोते हुए कहा कि मेरी बच्ची के साथ महावीर मेघवंशी ने शादी के झांसे में लेकर उससे 3 साल तक बलात्कार किया. उसके खिलाफ मामला पहले भी दर्ज करवाया था मगर वह जमानत पर छूट गया और मेरी बच्ची से कोर्ट में कहता है, तुने मेरा क्या कर लिया. तेरे को मर जाना चाहिए इसलिए मेरी बच्ची ने आत्महत्या कर ली. महावीर और उसके पिता उदय लाल ने दोनों ने मेरी हंसी उड़ाई. इसके कारण मेरी बच्ची 3 घंटे तक कोर्ट में रोई मैंने उसे बहुत समझाया मगर वह सच्ची थी. उसके मन में एक ही भावना थी. मेरी उससे शादी करवा दो मगर महावीर के मां-बाप ने पैसों के घमंड में मेरी बच्ची से कहा कि तू मर जा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती और उसने यह कदम उठा लिया.

ADVERTISEMENT

युवती ने मरने से पहले सुसाइड नोट में यह लिखा- महावीर मेघवंशी दुनिया का सबसे घटिया इंसान है. महावीर मेघवंशी ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया. मना करने पर मुझे मारा-पीटा भी है. जब मैंने, मेरे घरवालों को बताने को बोला तो, बोलता है कि मैं तुझसे शादी करूंगा. मेरे गले में धागा भी बांधा, चामुण्डा माता के मंदिर में ले जाकर. और बोला- इसको मंगलसूत्र समझ और मैं तेरा पति तू मेरी पत्नी है. मैंने बोला- सब के सामने कर शादी, तो बोला मेरी बचपन में सगाई हो गई थी. वो लड़की मुझे पसंद नहीं, वो सगाई टूटते ही मैं तुझसे शादी कर लूंगा. तू टेंशन मत ले. घरवालों को मैं मना लूंगा. अभी तू किसी को कुछ मत बताना. जब उसकी बचपन की सगाई टूट गई तो महावीर बोला- मैंने दूसरी लड़की देख ली है. तेरे जैसी तो 200-200 रुपए में बहुत आती हैं. तेरा यूज करना था मुझे, जो मैंने कर लिया. अब तू मरे तो मर जा. बस ऐसे मरना, जिससे मेना नाम नहीं आना चाहिए. नहीं तो तेरे फोटो और वीडियो हैं मेरे पास.

इस लड़के ने मेरी जिंदगी खराब कर दी. मुझे माफ करना पापा. मेरी वजह से आपकी बहुत बदनामी हुई. सब खुश रहना. प्लीज पापा मुझे माफ कर देना. मैं पहले बताने वाली थी. पर महावीर ने मुझे बताने नहीं दिया. मुझे डराता रहा. ज्यादा टेंशन मत लेना पापा. खुश रहना. और कोशिश करना इस लड़के को सजा दिलवाना. बहुत सारा प्यार. मेरी वजह से आपकी इज्जत खराब हुई. मुझे प्लीज माफ करना.

यह भी पढ़ें: RPSC 2nd Grade Teacher Exam: आयोग ने 49 आरोपियों के खिलाफ लिया यह बड़ा एक्शन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT