जयपुर: डिवाइडर से टकराते ही सुपर लग्जरी कार के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की जान भी गई

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

जयपुर: डिवाइडर से टकराते ही सुपर लग्जरी कार के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की जान भी गई
जयपुर: डिवाइडर से टकराते ही सुपर लग्जरी कार के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की जान भी गई
social share
google news

Audi car accident in jaipur: राजधानी जयपुर में सुपर लग्जरी कार के रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 6 युवक-युवतियों में से 3 युवती और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार जयपुर के चाकसू में रिंग रोड पर सोमवार अलसुबह ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से जा भिड़ी. कार सवार सभी युवक और युवतियां अजमेर से जयपुर की तरफ लौट रहे थे. तभी जयपुर के लिए टोंक रोड़ पर उतरते समय 120 की रफ्तार में कार ने ऐसा टर्न लिया कि सबकी जिंदगी संकट में आ गई. जिसके बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से भिड़ते हुए हवा में कुलांचें खाते हुए बिखर गई. हादसे में कार के एयर बैग भी खुले, लेकिन फिर भी जिंदगी के दरवाजे बंद हो गए और 4 जनों का परिवार उजड़ गया.

हादसे की सूचना मिलने के बाद चाकसू, शिवदासपुरा और सांगानेर थानो की पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवक-युवतियों को बाहर निकाला.3 युवतियों और एक युवक ने दम तोड़ दिया. बाकी 2 युवकों का जयपुर के ही निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं मृतकों का महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 

हनुमानगढ़: एक के बाद एक गड्‌ढे में जा गिरीं 2 कारें, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT