सांसद किरोडी लाल मीणा बेरोजगारी को लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव, प्रशासन अलर्ट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan politicas: राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. किरोड़ी लाल मीणा आज बेरोजगारों को लेकर जयपुर कूच करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. जिसको लेकर डॉ मीणा के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार सुबह 11:00 बजे बेरोजगारों को लेकर दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर इकट्ठा होंगे. उसके बाद जयपुर कुच करेंगे. वहीं इस कूच के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. जयपुर में विधानसभा घेराव के मद्देनजर सांसद की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी सवाई माधोपुर दौरे पहुंची.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की बेरोजगार यात्रा को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने 4 कार्यपालक मजिस्ट्रेट दौसा, महवा और लवाण SDM के साथ दौसा तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा आंदोलन करते समय प्रशासन और इंटेलिजेंस को चकमा दे देते हैं. इसलिए जिला प्रशासन की चुनौती बढ़ी हुई है कि आखिर किरोड़ी लाल मीणा कहीं कोई खटका नहीं कर दें.

किरोड़ी लाल मीणा पिछले 4 साल से लगातार जन मुद्दे उठाते रहे हैं. लेकिन जन मुद्दों के दौरान उनके साथ विपक्ष के बड़े नेता दिखाई नहीं देते. आज की बेरोजगार यात्रा भी राजस्थान की राजनीति में बड़ा मुद्दा है, तो क्या इस बड़े मुद्दे पर राजस्थान बीजेपी या बाकी विपक्षी नेता भी शामिल होंगे. या फिर किरोड़ी लाल मीणा अकेले ही विधानसभा का घेराव करेंगे?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पत्नी गोलमा देवी ने किया जनसंपर्क
जयपुर में विधानसभा घेराव के मद्देनजर सांसद की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी सवाई माधोपुर दौरे पहुंची. गोलमा देवी ने रविवार को विभिन्न जगहों पर पहुंचकर जनसंपर्क किया. वहीं, सोमवार को भी शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय और विभिन्न कोचिंग संस्थान पर पहुंची. युवा और विद्यार्थी वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बेरोजगार विद्यार्थियों की आवाज को उठा रहे हैं. ऐसे में इस समय उन्हें विद्यार्थियों के साथ की ही आवश्यकता है. वे जगह-जगह पहुंचकर विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के हंगामे पर गहलोत का पलटवार, कहा- इनमें उपलब्धियां सुनने की हिम्मत नहीं, इसलिए किया नाटक

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT