Rajasthan Cabinet: बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बना ये बीजेपी नेता, इतिहास में ऐसा पहला मामला!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Cabinet: बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बना ये बीजेपी नेता, इतिहास में ऐसा पहला मामला!
Rajasthan Cabinet: बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बना ये बीजेपी नेता, इतिहास में ऐसा पहला मामला!
social share
google news

Rajasthan Cabinet: राजस्थान में भजनलाल (Bhajanlal Sharma) सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को 22 मंत्रियों को शपथ दिलवाई. इनमें 12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री हैं. बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (surendra pal singh TT) को मंत्री बनाकर सबको चौंका दिया है. क्योंकि चुनाव होने से पहले ही उन्हें मंत्री बना दिया गया. दरअसल, श्रीगंगानगर जिले की जिस श्रीकरणुपर सीट पर 5 जनवरी को उपचुनाव होना है उस सीट से बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव कैंसिल हो गए थे. अब वहां 5 जनवरी को वोटिंग है. नियमानुसार, कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक बिना विधायक बने छह महीने तक मंत्री पद पर बना रह सकता है.

कांग्रेस नेता डोटासरा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है. भाजपा ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. संभवतः देश में यह पहला मामला है जब चुनाव से पूर्व भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया है. कांग्रेस इस मामले को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेगी. भाजपा भले ही मतदाताओं को प्रलोभन दे लेकिन श्रीकरणपुर की सीट कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी.”

इन 22 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुल 22 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलवाई. इनमें किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीना, कन्हैया लाल चौधरी, सुमित गोदारा, संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंदर पाल सिंह टीटी, हीरालाल नागर, ओटाराम देवासी, डॉ मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, कृष्ण कुमार बिश्नोई और जवाहर सिंह बेडम शामिल है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से जुड़ी पल-पल की अपडटे जानने के लिए यहां क्लिक करें.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT