शेखावत का लोकसभा चुनाव जीतना होगा मुश्किल? केंद्रीय मंत्री को हराने के लिए गहलोत बना रहे हैं बड़ा प्लान!

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन का दौर लगातार जारी है. इसी बीच खबर है कि जोधपुर सीट को लेकर कांग्रेस बड़ा दांव खेल सकती है. जोधपुर सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मुश्किलें पहले ही काफी बढ़ी हुई है. बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़ समेत कई स्थानीय नेता शेखावत के विरोध में उतर गए हैं.

अब खबर है कि कांग्रेस मानवेंद्रसिंह जसोल को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. इसे लेकर खुद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोर्चा संभाल रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान और कई नेताओं की मानवेंद्रसिंह से बातचीत चल रही है. हालांकि जानकारी यह भी है कि मानवेंद्रसिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट के बाद शुरू हुई हलचल

दरअसल, 7 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर स्थित मानवेंद्रसिंह जसोल के फॉर्म हाउस पर उनको सांत्वना देने पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पास में जो सर्वे रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक किसी राजपूत और बड़े उम्मीदवार को उतारा जाए तो कांग्रेस की नैया जोधपुर लोकसभा सीट पर पार हो सकती है. इसलिए कांग्रेस लगातार मानवेंद्र सिंह पर जोधपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने का दबाव बना रही है.

शेखावत के लिए विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुई दिक्कतें

सूत्रों के मुताबिक शेखावत से नाराजगी की वजह उनसे आस लगाए बैठे कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिल पाना है. हालांकि शेखावत कई जगह पर अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हुए. बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात से भी नाराज हैं कि शेखावत भाषण अच्छा देते हैं, लेकिन उनके काम नहीं होते हैं. वह कुछ चुनिंदा लोगों के ही काम कर रहे हैं. जिसके चलते असंतुष्टों की कतार भी लंबी हो रही हैं. इसके चलते भी उनके विरोधियों की संख्या बढ़ गई.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT