Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के लिए सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर लिखा ये खास मैसेज
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर खास संदेश लिखा.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर खास संदेश लिखा.
आज 3 मई को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का जन्मदिन है. इस मौके पर उनके समर्थक, कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर भी बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गहलोत को बधाई और शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा "ईश्वर आपको स्वस्थ, खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें."
बता दें कि गहलोत आज 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसके अलावा राजनीतिक जीवन में भी उन्हें 51 साल पूरे हो गए हैं. राजनीति के जादूगर माने जाने वाले गहलोत साल 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. उनकी पार्टी को तब राजस्थान विधानसभा में 153 सीटें मिली थी. जिसके बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने गहलोत को सीएम पद के लिए चुना. इसके बाद वह साल 2008 और साल 2018 में भी सीएम बने.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT