पाली: सरकार का मिला साथ, 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम पाने वाली 10 मेधावी छात्राएं भरेंगी हवाई उड़ान, जानें

Bharat Bhushan

26 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 26 2023 4:39 PM)

Rajasthan News: राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली पाली जिले की 10 मेधावी छात्राएं कल हवाई यात्रा करेंगी. यह हवाई यात्रा सरकार द्वारा नि:शुल्क करवाई जाएगी. रविवार शाम को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इन बेटियों का अभिनंदन कर उन्हें अपने जीवन के पहले हवाई सफर के लिए रवाना किया. […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली पाली जिले की 10 मेधावी छात्राएं कल हवाई यात्रा करेंगी. यह हवाई यात्रा सरकार द्वारा नि:शुल्क करवाई जाएगी. रविवार शाम को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इन बेटियों का अभिनंदन कर उन्हें अपने जीवन के पहले हवाई सफर के लिए रवाना किया. ये बेटियां सोमवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगी.

यह भी पढ़ें...

जिला कलेक्टर मेहता ने बेटियों को प्रोत्साहित करने तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सत्र 2021-22 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 मेधावी छात्राओं को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत निःशुल्क हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की थी. इस बात को लेकर गत दिनों शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया था. शिक्षा विभाग ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 8 तथा जनजाति वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 2 छात्राओं का चयन किया है.

लक्ष्य प्राप्ति तक रुकें नहीं: जिला कलेक्टर
हवाई यात्रा पर जा रही मेधावी छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम रविवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ. इसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए निरंतर मेहनत करें. जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो तब तक रुकें नहीं. मेहता ने छात्राओं को राज्य सरकार की अनुप्रति कोचिंग योजना, विदेश में अध्ययन के लिए संचालित राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना की भी जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः बूटा सिंह की इस सलाह पर फांदनी पड़ी दीवार, तब जाकर राजस्थान के सीएम बने शिवचरण माथुर, पढ़ें ये रोचक किस्सा

ये बेटियां करेंगी हवाई यात्रा
राउमावि सवराड की छात्रा भावना चौधरी, राबाउमावि डोली कल्लन रायपुर की नीतू गोस्वामी, राउमावि हापट की अक्षरा, राउमावि माडा की सुरभि कुमारी, राउमावि बेरा की पूजा देवासी, सेठ मुकुंदचन्द बालिया विद्यालय की खुशबू, श्री गोविंद राबाउमावि रायपुर की निवेदिता वैष्णव, राउमावि बालुपुरा सुमेरपुर की अंजलिकुमारी, राउमावि खेतरली की कन्याकुमारी एवं राउमावि भीमाणा की पूजा कुमारी कल सुबह जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगी. महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित एवं राजकीय विद्यालय मिल गेट की अध्यापिका रोमा जोशी बतौर अभिभावक इन बेटियों के साथ रहेंगी.

ये बेटियां सोमवार सुबह जोधपुर के लिए रवाना होंगी. वहां 9.55 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से indigo airlines flight (6E-7406) से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगी. सुबह 10.55 बजे जयपुर पहुंचने के बाद 12 बजे इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान का भ्रमण करेंगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक जयपुर के विभिन्न शैक्षिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगी. इस दरमियान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट भी प्रस्तावित है. ये बेटियां अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10.10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे पाली पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ेंः फेस वॉर के बीच सीएम गहलोत का आया ये बयान, इस बात के लिए सोनिया गांधी को कहा थैंक्यू, जानें

    follow google newsfollow whatsapp