lok sabha election: नागौर में ज्योति मिर्धा के खिलाफ भाई मनीष ने ही खोला मोर्चा, कही ये बात

राजस्थान तक

27 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 27 2024 6:01 PM)

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनीष मिर्धा ने ज्योति मिर्धा पर हमला बोला.

follow google news

नागौर लोकसभा सीट (Nagaur Lok sabha seat) पर दादा नाथूराम मिर्धा (Nathuram mirdha) के राजनैतिक विरासत के साथ बीजेपी के टिकट पर चुनाव (lok sabha election 2024) लड़ रहीं ज्योति मिर्धा (jyoti mirdha) के लिए चचेरे भाई मनीष (Manish mirdha) ने मुश्किल खड़ी कर दी है. मनीष ने ऐलान किया है कि वे इंडिया गंठबंधन के उम्मीदवार और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) को तन-मन-धन से सपोर्ट करेंगे और जीताएंगे. 

यह भी पढ़ें...


पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनीष मिर्धा ने ज्योति मिर्धा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाभारत काल से ये सब है. ये तो धर्म युद्ध है. यहां पहले फर्ज बाद में रिश्ते. जिस पार्टी को दादा नाथूराम मिर्धा ने अपने खून पसीने से सींचा है उस पार्टी का सबसे बुरा समय चल रहा है और मैं इस पार्टी के साथ हूं. वीडियो में देखिए मनीष मिर्धा ने और क्या कहा?

    follow google newsfollow whatsapp