Rajasthan: गले में भाजपा का दुपट्टा, हाथ में झंड़ा लेकर 'कैलाश चौधरी' के समर्थकों ने लगाएं 'भाटी-भाटी' के नारे! फिर पुलिस ने...'

विमल भाटिया

25 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 25 2024 8:37 AM)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान कल शुक्रवार को होगा. प्रदेश में चुनावी प्रचार थम चुका है. सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए प्रचार में अपना पूरा दमखम लगाया. प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने जैसलमेर में रोड़ शो किया. 

Rajasthan: गले में भाजपा का दुपट्टा, हाथ में झंड़ा लेकर 'कैलाश चौधरी' के समर्थकों ने लगाएं 'भाटी-भाटी' के नारे! फिर पुलिस ने...'

Rajasthan: गले में भाजपा का दुपट्टा, हाथ में झंड़ा लेकर 'कैलाश चौधरी' के समर्थकों ने लगाएं 'भाटी-भाटी' के नारे! फिर पुलिस ने...'

follow google news

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान कल शुक्रवार को होगा. प्रदेश में चुनावी प्रचार थम चुका है. सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए प्रचार में अपना पूरा दमखम लगाया. प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने जैसलमेर में रोड़ शो किया. 

यह भी पढ़ें...

कंगना के रोड शो में निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थकों ने हनुमान चौराहे पर जबरदस्त नारे बाजी की. बाद में पुलिस ने उन्हें तीतर बितर किया. रोड शो में भाजपा का दुपट्टा ओढ़े रविन्द्र समर्थकों ने भाटी-भाटी के नारे लगाए तथा रविन्द्र समर्थक व भाजपाई आमने सामने हो गए. बाद में, पुलिस ने मामला शांत करवाया.

कंगना की रैली में लगे नारे

असल में गुरुवार को अभिनेत्री व भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोत जैसलमेर में रोड शो करने पहुंची थी. इस दौरान दौरान कंगना के जैसलमेर पहु्ंचने से पहले निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. हनुमान चौराहे पर कुछ युवक रविन्द्र सिंह भाटी का चुनाव चिन्ह सेव हाथ मे लेकर भाटी-भाटी के नारे लगाने लगे तो सामने भाजपाई भी मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे, जिससे माहौल गरमा गया. मजे की बात ये है कि जो लोग भाटी-भाटी के नारे लगा रहे थे उनके गले मे भाजपा का दुपट्टा तथा हाथों में बीजेपी का झंडा था. उन लोगों का कहना है कि हम कट्टर मोदी समर्थक हैं. हमेशा बीजेपी को वोट देते हैं लेकिन इस बार हम रविन्द्र सिंह के साथ हैं क्योंकि मारवाड़ का मोदी रविन्द्र सिंह भाटी हैं. समय रहते पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों गुटों को अलग किया. बाद में रोड शो में गोपा चोक सहित कई स्थानों पर भाजपा समर्थक व रविन्द्र भाटी समर्थक आमने सामने हुए तथा भाटी समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की.
 

    follow google newsfollow whatsapp