बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को उड़ा ले गए चोर, विभाग में मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में सामने आई ये बात

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

roadways bus theft CCTV: चूरू जिले में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए की बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को ही ले उड़े. दरअसल, सादुलपुर बस स्टैंड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोडवेज बस चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है. रोडवेज चोरी की सूचना पर विभाग में हड़कम्प मच गया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरक्षण किया व इलाके में नाकाबन्दी करवा दी.

आखिरकार पुलिस की 5 घंटे की भागदौड़ के बाद रोडवेज बस का पता लग गया. गांव ददरेवा में चोरी की ये रोडवेज बस खड़ी मिली जिसको लेकर पुलिस सादुलपुर थाने पहुंची. बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रोडवेज बस चोरी करने का परिवाद दिया है.

 

चालक नहाने गया तो पीछे से घटना को दिया अंजाम

गांव गोठया बडी के रहने वाले बस चालक विनोद कुमार ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि वह चूरू डिपो में राजस्थान रोडवेज बस का चालक है. उसकी बस नं R510 PA 5215 का रूट सादुलपुर से चूरू है. बस का रात्रि विश्राम राजगढ़ बस स्टैंड पर था. वह रात 2 बजे बस को सादुलपुर बस स्टैंड पर लगाकर सो गया. सुबह करीब  6.45 बजे वह नहाने धोने के के लिए सुलभ शौचालय गया था. जब वह वापस करीब 7 बजे आया हो तो बस वहां नहीं मिली. इसके बाद उसने थाने में फोन करके इसकी सूचना दी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध व्यक्ति

पुलिस ने बस चालक की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए नाकाबन्दी करवाकर खोजबीन शूरू की. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ददरेवा गांव में बस खड़ी मिली. बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, पुलिस उसकी जांच में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT