क्राइम

जोधपुर: हैंडीक्राफ्ट व्यापारी से 16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

Jodhpur News: जोधपुर शहर के महामंदिर थाना इलाके में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अरविंद कालाणी के साथ वायदा करोबार में पूर्वानुमान बताकर हुई 16 करोड की ठगी के मामले में जोधपुर पुलिस ने दो आरोपियों को उदयपुर से गिरफ्तार किया हैं. इसके अलावा पुलिस ने करीब 32 लाख रुपए अलग-अलग खातों में फ्रीज करवा कर पीडित व्यापारी को लौटाए हैं.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि इस मामले में गैस चूल्हा रिपेयर करने वाले 28 साल के दीपक सोनी व एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले 27 साल के मानव गर्ग को उदयपुर से गिरफ्तार किया है. दोनों उदयपुर के रहने वाले हैं. हालांकि पुलिस की एक टीम पुणे भी गई थी. वहां भी कुछ लोगों को दस्तयाब किया था.

बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस के हस्तक्षेप से अभी आरोपियों को जोधपुर नहीं लाया जा सका है. जोधपुर पुलिस की साइबर टीम ने कुल आठ खातों को फ्रीज करवाया है. जिनमें 1 से 21 नंवबर के बीच बदमाशों ने अरविंद कालाणी को 49 करोड़ का मुनाफा बताकर कमीशन के 16 करोड़ रुपए ले लिए थे. जबकि कालाणी को मुनाफे का एक पैसा भी नहीं दिया था. जानकार सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले की पड़ताल करते हुए अरविंद कालानी द्वारा जिन खातों में राशि जमा हुई थी. उनकी सबकी पडताल की तो एक खाता दीपक सोनी का भी सामने आया. दीपक खुद उदयपुर में गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करता है लेकिन उसके खाते में लाखों रुपए जमा होना पाया गया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- पंजाब में जो हुआ वो यहां नहीं होने दूंगा

पुलिस ने उससे पूछताछ की सामने आया कि मानव गर्ग ने दीपक को बातों में उलझाकर उसके मोबाइल में नेट बैंकिंग चालू कर खाते की डिटेल में फोन नंबर बदल दिए. और और पूरा खाता खुद आपरेट करने लगा बाद में जो मोबाइल नंबर डाले गए थे, वो मानव गर्ग के दुबई के दोस्त करण के थे. उसके बाद दीपक सोनी खाता वहीं  दुबई बैठा-बैठा ऑपरेट करता रहता था और इस खाते के डेबिट और क्रेडिट के मेसेज भी करण के पास आते थे. लेकिन दीपक कुछ कमीशन देने की बात हुई थी.

इस मामले में चार विदेशियों के नाम आए थे हालांकि बताया जा रहा है कि भारतीय बदमाशों ने ही अपने नाम बदल कर कालाणी को झांसा दिया था, उन तक पुलिस अभी नहीं पहुंची है. उनके देश से बाहर होने की भी बात सामने आई है. इस धोखाधड़ी से जुडे कुछ लोगों की जानकारी पुलिस को पुणे में होने की मिली थी. जिसके चलते स्पेशल टीम के प्रभारी सबइंस्पेक्टर दिनेश डांगी और कन्हैया लाल को पुणे भेजा गया है. हालांकि पुलिस जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी तक पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: जालोर: SIT ने पेश की चार्जशीट, मटकी का ज्रिक नहीं, हेडमास्टर को माना हत्या का दोषी

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें