सीएम भजनलाल शर्मा और BJP पर भड़के MLA रविंद्र सिंह भाटी! सामने आई ये बड़ी वजह

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

सीएम भजनलाल शर्मा और BJP पर भड़के MLA रविंद्र भाटी! सामने आई ये बड़ी वजह
सीएम भजनलाल शर्मा और BJP पर भड़के MLA रविंद्र भाटी! सामने आई ये बड़ी वजह
social share
google news

MLA Ravindra Singh Bhati angry on BJP: राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और बीजेपी से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बाड़मेर-जैसलमेर के नेताओं को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिला. इसके लिए बहुत से लोगों ने अपना विरोध दर्ज करवाया है और इसका विरोध होना भी चाहिए. क्योंकि अगर कोई इलाका 100 प्रतिशत देता है तो उस इलाके को प्रतिनिधित्व भी मिलना चाहिए. भाटी ने कहा कि जितना प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, उतना मिला नहीं है. बीजेपी की विचारधारा के साथ हमेशा रहे हैं तो उम्मीद तो करेंगे ही.

भाटी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर को कम से कम कैबिनेट मंत्रालय मिलना चाहिए. क्योंकि राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर दोनों जिले बसे हैं. यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. अगर कैबिनेट मिलता है तो कई सारे विषयों का समाधान हो सकता है.

‘विधायक के रूप में ही करना चाहता हूं सेवा’

निर्दलीय विधायकों में सबसे ज्यादा चर्चा रविंद्र सिंह भाटी को मंत्री बनाए जाने की थी. इस सवाल के जवाब में भाटी ने कहा कि मैं पहली बार चुनकर आया हूं और सबसे कम उम्र का हूं. अभी विधायक के रूप में ही अपने इलाके की सेवा करना चाहता हूं. कुछ बनने के लिए बहुत उम्र पड़ी है.

अब वादा पूरा करने की बारी मेरी : भाटी

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी अपनी विधानसभा में 15 दिन की जनसंवाद पदयात्रा पर 1 जनवरी से निकल रहे हैं. भाटी ने राजस्थान तक को बताया है कि जब वो जनता से वोट मांगने गए थे तो उनसे वादा किया था कि अगर मैं जीत गया तो पैदल चलकर आपको धन्यवाद देने आऊंगा. भाटी ने कहा कि लोग मुझसे कहते थे कि जीतने के बाद अब तक कोई वापस नहीं आया. मैंने कहा था कि आप मुझे जिताकर भेज देना, मैं अपना वादा पूरा करूंगा. भाटी ने कहा कि जनता ने अपना वादा पूरा कर दिया और अब वादा पूरा करने की बारी मेरी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: Rajasthan Cabinet: बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बना ये बीजेपी नेता, इतिहास में ऐसा पहला मामला!

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT