Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को आरएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल छोटी सादड़ी दौरे पर रहे. बेनीवाल छोटी सादड़ी में एक निजी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए एक बयान दे डाला. भाजपा में वसुंधरा राजे का चेहरा फिर से सामने आने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि वह फिर से ललित मोदी के पास चली जाएगी, सात समंदर पार.
वहीं भाजपा पर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में 12 दूल्हे और एक दुल्हन हैं. जब दूल्हे ही 12-13 हैं तो तोरण कौन मारेगा? बिना कप्तान की फौज है और कांग्रेस के अंदर फौज मार कप्तान है. यहां भी तीन-चार गुटों में कांग्रेस बंटी हैं. सांसद बेनीवाल मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस व भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने बताया कि आरएलपी का गठन व्यवस्था परिवर्तन के लिए हुआ है इस बार सभी सीटों पर आरएलपी चुनाव लड़ेगी.
किसानों के कर्जमाफी को लेकर बोले बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ हो, टोल मुक्त राजस्थान हो, वहीं राजस्थान में बढ़ता अपराध चिंता का विषय बना हुआ है. भय मुक्त राजस्थान हो, बेरोजगारी की समस्या जड़ से मिटे. बेनीवाल ने मांग करते हुए कहा कि जिले में जो बाहर की कंपनियां आ रही हैं, उनमें स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार मिले.
गठबंधन के लिए रास्ते खुले
बेनीवाल ने कहा कि पिछली बार 57 सीटों पर चुनाव लड़ा गया था. इस बार 200 सीटों पर आरएलपी चुनाव लड़ेगी. वहीं अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दूसरे दल या दूसरी पार्टियां आती है तो उनके खिलाफ अगर हमसे गठबंधन करना चाहे तो हमारे रास्ते खुले हैं.
पायलट नई पार्टी बनाएंगे तो करेंगे गठबंधन
बेनीवाल ने कहा कि इस बार चुनाव ऐतिहासिक होगा. पायलट को लेकर कहा कि अगर सचिन पायलट नई पार्टी बनाते हैं, तो आरएलपी उनके साथ गठबंधन कर लेगी. अगर वह कांग्रेस में रहते हैं तो हमारा गठबंधन उनके साथ नहीं होगा. हनुमान बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत किया गया, जिसके बाद वह अपने अगले कार्यक्रम के लिए बड़ी सादड़ी के लिए निकल गए.
जांच होती तो वसुंधरा-गहलोत जेल में मिलते
बेनीवाल ने कहा अगर असली जांच होती तो वसुंधरा और गहलोत दोनों जेल में मिलते. लेकिन दोनों ने एक दूसरे की मदद की. इसी का परिणाम है कि राजस्थान में 70 साल से भाजपा और कांग्रेस को परखा. इस बार किसान के बेटे ने पार्टी बनाई. टिकट मांगने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. जयपुर नहीं जाना पड़ेगा. टेलीफोन पर टिकट मिलेंगे.